- 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
- निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तैयारी पर चर्चा करने को ले पहुंचे
छपरा(सारण)। जिले में आगामी दिनांक 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 तक 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर- 17 बालिका प्रतियोगिता 2023 -24 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 35 टीमों के साथ लगभग 800 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। सारण, छपरा जिले में इस तरह से बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई। बैठक में पंकज कुमार राज निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस संबंध में सभी तैयारियां को स समय पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कोषांगो का गठन कर लिया गया है। गठित होने वाले विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न कार्यों को ससमय संपादित किया जाएग। फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजेंद्र स्टेडियम, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय एवं मढ़ौरा अनुमंडल अवस्थित खेल के मैदान को तैयार किया जा रहा है। मैदान को तैयार करने में तकनीकी विभागों से भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। खिलाड़ियों के आवासन, खान-पान एवं आवागमन के लिए सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बनाए गए मानक परिचालन प्रकिया का अक्षरशः अनुपालन करने का भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।25 दिसंबर को उद्घाटन समारोह राजेंद्र स्टेडियम सारण छपरा में आयोजित किया जाएगा। सेमीफाइनल मढ़ौरा एवं छपरा में आयोजित करने के साथ-साथ फाइनल प्रतियोगिता छपरा में आयोजित की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण