नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत के पुरवारी पट्टी गांव में बुधवार को जन प्रतिनिधि अभिनन्दन सह अमृत सरोवर का शिलान्यास समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें प्रखण्ड के सैकड़ो मुखिया वार्ड बीडीसी समेत सभी पंचायत जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर आये मुख्यातिथि नव निर्वाचित एमएलसी सच्चितानन्द राय का पंचायत जन प्रतिनिधियों ने फूल माला पहनाकर सर पर पगड़ी व हाथों में तलवार सौंपकर स्वगत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह ने किया। इसके पश्चात चयनित तालाब के उड़ाही एवं सौन्दर्यकरण कार्य का बुधवार को नव निर्वाचित एमएलसी ई सच्चितानन्द राय व मुखिया निर्मला सिंह ने संयुक्त रूप से ईट रख नारियल फोड़कर अमृत सरोवर तलाब का शिलापट्ट रख किया शिलान्यास।यह कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत होना है। ई सच्चिता नन्द राय ने कहा कि अमृत सरोवर के तहत तालाब का सौन्दर्यकरण करके इसे रमणीय स्थल बनाया जा रहा है। ताकि हमारे पर्यावरण संसाधन पूर्ण जीवित हो सके,साथ ही जल का संरक्षण हो सके। इन्होंने कहा कि पांच वर्षों से प्रतिनिधित्व का कार्य करता हुए। मेरा एक ही सपना रहा है।ग्राम पंचायत हर तरह से मजबूत हो सके। ऐसा नियम बने जिससे ग्राम पंचायत को अधिक से अधिक अधिकार हो सके। उन्होंने कहा कि पंचाय के बिकाश के बगैरह राज्य व देश का बिकाश सम्भव नही है। हमारा प्रयास रहे कि गांव को उनका वजीप हक मिल सके,एमएलसी के द्वारा सामूहिक रूप से सबको एक एक प्रदान किया गया। इस मौके पर समाजसेवी प्रियरंज सिंह, मुखिया सतेंद्र राम, मुखीय पति मुनचुन सिंह, उप प्रमुख बिबेक़ानन्द राय, राजू प्रसाद, मुखीय पति दिलीप सिंह, मुखिया नागेश्वर चौहान,समेत सैकड़ों जन प्रतिनिधि उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा