पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की रात एक युवक को बिजली का करेंट लगने से अचेतावस्था में इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी सीताराम महतो का 18 वर्षीय पुत्र त्रिशंकु कुमार के रूप में हुई। मृतक घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बेहद ही गरीब था और परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मछली पकड़ने का धंधा करता था उसी में देर रात मछली पकड़ घर आया और गर्मी की वजह से पंखा चलाने गया जहां बिजली का करेंट लग गया जहां मौके पर मुखिया प्रत्याशी और समाजसेवी कुंज मैगा मार्ट के प्रोपराइटर पप्पू सिंह ने निजी कार में लाद अचेतावस्था में इलाज के लिए निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि