राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएच-73 किनारे रामबाग में एक व्यक्ति को ख़रीदगी बैनामा जमीन पर उसे जाने से रोकने एवं पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पिपरा गांव निवासी त्रिलोकीनाथ श्रीवास्तव के पुत्र रंजीत कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि रामबाग में खाता नं. 17 सर्वे नं.782 रकबा दो कठ्ठा 12 धुर मेरे संबंधी इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव निवासी स्व. द्वारिका प्रसाद ने तरैया के स्व. नागेन्द्र सिंह से बैनामा लिया था। बैनामा के बाद से आज तक शांतिपूर्वक मेरे संबंधी के दखल कब्जा में आ रहा है। जमीन मेरे संबंधी के नाम से जमाबंदी नं.- 74 दर्ज है। उक्त जमीन पर 16.5.2021 को तरैया निवासी धनंजय सिंह उर्फ भीम सिंह ने बोर्ड लगा दिया तथा पांच लाख रुपये रंगदारी की मांगा गया। बिना रंगदारी दिये उक्त जमीन पर गया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसकी शिकायत अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दिया। अंचल अधिकारी के द्वारा उक्त जमीन के कागजात का अवलोकन कर पुलिस के द्वारा बोर्ड हटवा दिया गया। 25.05.2022 को उक्त जमीन पर जब मिट्टी भरवाया जा रहा था तो राजा सिंह व उनके पुत्र धनंजय सिंह उर्फ भीम सिंह आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। उनके साथ चार-पांच और लोग थे। हमसे बोले कि पांच लाख रुपये रंगदारी पहले जमा करो तब जमीन पर जाने देंगे। धमकी से हमलोग भयभीत है। ये लोग कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा