राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कार्य में लापरवाही बरतने तथा सेवानिवृत शिक्षिका के सेवांत लाभ के लिए बेवजह परेशान करने के मामले पर स्थापना शाखा के पूर्व व वर्तमान लिपिक पर कार्रवाई की गाज गिरी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार के संज्ञान में आने के बाद उन्होने तत्काल ही सारण के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक एके मिश्रा को कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद आरडीडी ने मामले मंे संलिप्त शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा से सेवानिवृत हुए लिपिक शंकर प्रसाद यादव के विरूद्ध 43 बी के तहत नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं वर्तमान लिपिक रामविलास को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए निलंबन अवधी में उनका मुख्यालय अध्यापक शिक्षा प्रशिक्षण महाविधालय छपरा में कर दिया गया है। बताते चलें की बिते बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे थें। इसी दौरान उन्हे प्रोजेक्ट बालिका उच्च विधालय अपहर की रिटायर शिक्षिका रीता सिंह के मामले की जानकारी मिली। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वे बिते दो साल पूर्व में ही रिटायर हाे चुकी हैं। बावजूद अभी तक उन्हे सेवांत लाभ से वंचित रखा गया है। बताते चलें कि डिप्टी डायरेक्टर माध्यमिक श्री कुमार के जांच में यह बात सामने आई है कि सीएफएमएस पोर्टल पर डाटा एक्टिव शो नही होने के कारण सेवांत लाभ का भुगतान नही हो पाया है। जबकि वंहा तैनात लिपिकों द्वारा अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नही कि गई। बहरहाल डिप्टी डायरेक्टर के कड़े तेवर व उसके बाद आरडीडीई के एक्शन के बाद शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों कार्रवाई की डर सताने लगात है। वहीं डिप्टी डायरेक्टर माध्यमिक ने शिक्षा विभाग के कर्मियों को सेवांत लाभ से संबंधित मामले को प्राथमिकता के आधार निष्पादित करने का निर्देश दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा