संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। माँझी के नव गठित नगर पंचायत में भले ही चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई हो लेकिन इस भीषण गर्मी में भी प्रत्याशियों का जन सम्पर्क अभियान जोरो पर है प्रत्याशी क्षेत्रों में घूम- घूम कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए जनता जनार्दन का समर्थन मांग रहे है इसी क्रम में सोमवार को नगर पंचायत के भावी चेयरमैन प्रत्याशी विशाल कुमार यादव उर्फ बिट्टू यादव ने नगर पंचायत विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से सघन दौरा कर लोगों से सहयोग की अपील की। इससे पहले श्री यादव ने पिछले छह महीने से कई गांवो में पैदल भ्रमण कर क्षेत्र में अमन, चैन, शांति व विकास के लिए सहयोग की अपील की बिट्टू यादव ने कहा कि मेरा मकसद निष्पक्ष भाव से लोगों के बीच रहकर सेवा करना है मैं तो इस भीषण गर्मी में भी भगवान स्वरूप जनता के दरवाजे दरवाजे जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हूँ जो कि अपने आप मे एक है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा