राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक संजय मिश्र के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे पर अवैध एवं अनियमित टिकटों की धरपकड़, चेनपुलिंग की रोकथाम, बिना टिकट/ अनियमित टिकट यात्रा को रोकने हेतु औचक टिकट जांच एवं बस रेड जांच अभियान चलाया जा रहा है। अप्रैल एवं मई,2022 में चलाये गये टिकट जांच अभियान के फलस्वरूप 4,09,220 मामले पकड़े गये जिनसे रू0 26.70 करोड़ के राजस्व की वसूली हुई। वाणिज्य विभाग द्वारा माह अप्रैल,2022 में चलाये गये टिकट जांच अभियान में 1,67,717 यात्रियों को बिना टिकट/ अनियमित टिकट अथवा बिना बुक सामान के साथ पकड़ा गया, जिनसे रू0 10.72 करोड़ के राजस्व की वसूली हुई। माह अप्रैल,2022 में 17 बस रेड अभियान आयोजित किया गया, जिनमें पकड़े गये 401 व्यक्तियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जुर्माना अदा न करने के कारण 16 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया। वाणिज्य अधिकारियों के नेतृत्व में 51 विशेष टिकट जांच एवं औचक जांच आयोजित किया ।
माह मई, 2022 में चलाये गये टिकट जांच अभियान में 2,41,503 यात्रियों को बिना टिकट/ अनियमित टिकट के साथ यात्रा अथवा बिना बुक सामान के साथ पकडा़ गया जिनसे रू0 15.98 करोड़ के राजस्व की वसूली की गई। माह मई, 2022 में 11 बस रेड अभियान आयोजित किया गया जिनमें पकड़े गये 418 व्यक्तियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जुर्माना अदा न करने के कारण 15 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया । वाणिज्य अधिकारियों के नेतृत्व में 56 विशेष टिकट जांच एवं औचक जांच अभियान चलाये गये।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी