राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के छपरा-सिवान रेलखंड पर कोपा सम्होता और दाउदपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे गुमटी संख्या 57 स्पेशल पर गिट्टी लदे एक ट्रक के फंस जाने के कारण सोमवार की सुबह इस रेलखंड से होकर अप और डाउन साइड की रेलगाड़ियों का परिचालन घंटो बाधित रहा। अप और डाउन साइड की पैसेंजर, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट रेलगाड़ियां एकमा, दाउदपुर, कोपा सम्होता, टेकनिवास, छपरा जंक्शन,चैनवा आदि रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रहीं। जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में एकमा स्टेशन मास्टर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि एकमा रेलवे स्टेशन पर डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12566 सुबह 06.05 बजे से 07.27 बजे तक लगभग सवा घंटे तक डाउन रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही। इसी तरह डाउन पैसेंजर गाड़ी संख्या 15146 एकमा स्टेशन पर सुबह 06.35 बजे से 07.35 बजे तक खड़ी रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा