राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। सारण जिले के एकमा प्रखंड क्षेत्र के योगियां गांव की निवासी हैप्पी सिंह एवं लाकठ छपरा ग्राम निवासी हिमांशु कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने गांव के साथ ही साथ सारण जिला व प्रदेश बिहार का नाम रोशन किया है। बताया गया है कि हैप्पी सिंह के पिता विनय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग में सेवारत हैं। जबकि माता रूबी देवी गृहणी हैं। उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में हैप्पी सिंह ने सफलता हासिल कर यह साबित किया है कि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं। उधर हिमांशु सिंह लाकठ छपरा ग्राम निवासी भानू प्रताप सिंह के पुत्र हैं। इनके माता पिता का कहना है कि हिमांशु बचपन से ही पढ़ने में काफी मेघावी था। दोनों ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता पिता एवं गुरुजनों की अहम भूमिका बताई है। इस सफलता पर दोनों के परिजनों के साथ ही साथ उनके गांव के लोग भी काफी प्रसन्न है। दोनों ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

हिमांशु सिंह


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा