राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना में जगदीशपुर गांव निवासी शिलानाथ साह का पुत्री प्रिया कुमारी ने लिखित आवेदन देकर शिकायत करते हुए पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाव निवासी शिलानाथ साह की पुत्री प्रिया कुमारी ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत करते हुए कहा है कि मेरी शादी 28 मई 2019 को पटना थाना जक्कनपुर के चांदपुर बेलागली दोलपुलवा निवासी अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र दीपक कुमार से हुई थी जो कि लड़का फिलहाल मकेर ब्लॉक में मनरेगा विभाग में अकाउंटनेट के पद पर कार्य करता है।विदाई में सब कुछ समान दिया गया था फिर भी विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति दीपक कुमार, माता राजकुमारी देवी, पिता अशोक कुमार गुप्ता, बहन डोली कुमारी सभी मिलकर मारपीट करने लगे और दस लाख रुपये और एक चार चक्का की मांग करने लगे की तुम्हारे पापा बैंक में काम करते हैं मांग कर लाओ वरना घर स बाहर निकलो, सभी लोगों ने झगड़ा- झंझट करके मुझे घर से बाहर निकाल दिया।वहीं इस सबन्ध में खैरा थानाध्यक्ष बिजयकुमार चौधरी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा