राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दरभंगा जिले में आयोजित 14वीं बिहार राज्य स्तरीय जूनियर तथा यूथ पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 जून को दरभंगा के पोलो मैदान इंदौर हॉल में किया गया था। जिसमें बिहार के लगभग 18 जिले से खिलाड़ी भाग लिए। वहीं सारण जिले से 17 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना मुक्का जमाते हुए बेहतर प्रदर्शन किए। सारण जिले में तीन स्वर्ण पदक तथा तीन रजत पदक और साथ ही छह कांस्य पदक समेत कुल मिलाकर 12 मेडल प्राप्त किए। वहीं आकाश कुमार राय और अमन कुमार को दरभंगा बॉक्सिंग संघ द्वारा ऑफिशियल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी सारण जिले मुक्केबाजी संघ के महासचिव सतीश कुमार सिंह ने देते हुए कहा की इस्बार खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन हुआ है और उन्होंने बताया कि यह टीम 16 जून को जिला कोच अकाश कुमार राय के नेतृत्व में 17 खिलाड़ियों समेत भाग लिए थे। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्वर्ण पदक विजेताओं में आयुष राज और पल्लवी राज (जूनियर वर्ग के खिलाड़ी), विशाल कुमार (युथ पुरुष वर्ग के खिलाड़ी) रजत पदक विजेताओं में सुहानी कुमारी (यूथ महिला वर्ग की खिलाड़ी), रंजन कुमार दास और राजवीर सिंह (यूथ पुरुष वर्ग के खिलाड़ी) और कांस्य पदक विजेता सरिता कुमारी, अनिकेत राज, रंजीत कुमार, जीतू कुमार, सुमित कुमार व मृत्युंजय कुमार शामिल हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण