राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया- मसरख एसएच-73 मुख्य सड़क पर गंडार गांव में एक अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने एक बच्ची की मौत हो गई। मृतिका गंडार गांव निवासी संजय राय का सात वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी बताई जाती है। मृत बच्ची एसएच किनारे अपने दरवाजे पर खेल रही थी कि मसरख की तरफ से एक अनियंत्रित पिकअप के चालक ने तेजी व लापरवाही गाड़ी चलाते हुए आया और बच्ची को ठोकर मार दिया। पिकअप की ठोकर से बच्ची कुछ दूरी पर फेंका गई और गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल बच्ची को रेफरल अस्पताल तरैया लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर मृत बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों तरैया-मसरख एसएच-73 मुख्य सड़क को गंडार गांव के समीप कुछ समय के लिए जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप चालक अपना साइड छोड़कर उल्टे दिशा में जाकर बच्ची को ठोकर मारकर मुख्य सड़क पर पिकअप तेजी के कारण पलट गया। पिकअप मसरख की तरफ से तरैया की तरफ जा रहा था। पिकअप पलटते ही ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर एक घर में बंद कर दिया। पिकअप चालक को ग्रामीणों की चुंगल से पुलिस ने मुक्त कराकर थाने लेकर पहुंची। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मुख्य सड़क को जाम से मुक्त कराया गया। जाम के कारण दोनों तरफ गाड़ी की लंबी कतार लग गई थी। पुलिस के प्रयास से यातायात बहाल कराया गया। वहीं पिकअप की ठोकर से मृत बच्ची के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा