राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार शिक्षा परियोजना सारण व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एकमा बीआरसी परिसर में नेत्र दिव्यांगता को छोड़कर सभी कोटि के दिव्यांग छात्र-छात्राओं की दिव्यांगता जांच व यूआईडी कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन बीईओ रागिनी कुमारी के निर्देशन में हुआ। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले दिव्यांग बच्चों की नेत्र को छोड़कर अन्य विशेषज्ञों द्वारा जांच किया गया। इस शिविर में 0 से 18 वर्ष के 58 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूआईडी कार्ड बनाया गया। संसाधन शिक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि दिव्यांगता कुल 21 प्रकार की होती है। जिसमें से नेत्र दिव्यांगता को छोड़कर सभी प्रकार की दिव्यांगता की जांच शिविर में की गई। इस दौरान दवाइयों, मास्क, ग्लब्स व सेनीटाइजर की भी व्यवस्था उपलब्ध रही। शिविर के सफल संचालन में जिला समावेशी समन्वयक विश्वनाथ कुमार सुधांशु, बीआरपी मनोज कुमार, बच्चा बाबू, ऑडियोलॉजिस्ट संतोष कुमार वर्मा, बबलू कुमार, डॉ टीके सिंह, संसाधन शिक्षक सुजीत कुमार, दयाशंकर पांडेय, कुमार रश्मि रंजन, मनजीत कुमार तिवारी, अरुण कुमार ओझा, शिक्षक कमल कुमार सिंह, शौकत अली, अजीत कुमार, अरुण कुमार यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा