राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा पूर्वक याद किया। इस अवसर पर नचाप गांव स्थित रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल परिसर में भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी हमसबों के आदर्श हैं। उनकी प्रेरणा व सोच को आधार मनाकर ही भाजपा देश भर में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। उनकी इच्छा थी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इसलिए वहां के लिए विशेष नियम, संविधान और झंडा नहीं होने चाहिए। संपूर्ण भारत में एक नियम, एक संविधान और एक झंडा होना चाहिए। इसके लिए डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे। उनके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने साकार करते हुए बीते वर्षों में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक काम किया है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय का देश वासियों के द्वारा स्वागत भी किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता परमेश्वर सिंह, सुजीत कुमार सिंह, संजय तिवारी, विभूति नारायण तिवारी, मंटू मिश्रा, सोहन सिंह, विक्की सावन, निरोज सिंह, मुन्ना सिंह, अभय मिश्रा आदि शामिल थे। इसी क्रम में एकमा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू की अध्यक्षता में नगर पंचायत एकमा बाजार के भरहोपुर स्थित बूथ नंबर 147 पर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र पांडेय, चैतेंद्रनाथ सिंह, चंद्रशेखर सिंह, कमलेश सिंह, अमर मिश्रा, कौशल सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि के द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ डॉ मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम