राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। “हबीब भोजपुरी विकास मंच”, छपरा के संस्थापक सचिव एवं हिंदी , भोजपुरी व उर्दू के मशहूर कवि व शाइर डाॅ. ऐनुल बरौलवी ने बताया कि “75 वाँ आज़ादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य पर “हबीब भोजपुरी विकास मंच” द्वारा देश-विदेश के भोजपुरी क्षेत्र से चयनित रचनाकारों एवं समाजसेवियों को “हबीब भोजपुरी वीर सम्मान-2022” से ऑनलाइन सम्मानित किया जाएगा। “हबीब भोजपुरी विकास मंच” के संस्थापक-सचिव डाॅ. ऐनुल बरौलवी ने बताया कि भोजपुरी हमारी माईभाषा है। इसके विकास और और इसके लिए कार्य कर रहे भोजपुरी भाषियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए संस्था ने यह महती निर्णय लिया है। इसके लिए संस्था के पदाधिकारियों को नामित किया गया है और वे चयनोपरांत अपनी सूची 04 जुलाई से पहले समिति को सौंपेंगे। भोजपुरी क्षेत्र से चयनित रचनाकारों एवं समाजसेवियों को ऑनलाइन “हबीब भोजपुरी वीर सम्मान-2022” सम्मान पत्र जारी कर दिनांक 04 जुलाई 2022 को सम्मानित किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा