राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मुरलीपुर गंडक नहर से देवरिया गांव के समीप शनिवार की सुबह में तरैया पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। बताया जाता है कि सुबह लोग शौच के लिए निकले हुए थे कि गंडक नहर में पानी में तैरता हुआ एक व्यक्ति का शव देखें। जिसके बाद ग्रामीणों ने तरैया पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने स्थानीय चौकीदार व ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकलवाया। काफी देर तक पानी में रहने के कारण शव काफी फूल गया था। शरीर पर कई जगह चाकू के निशान लगे हुए थे। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेज दिया। तब तक पानापुर के लगुनी गांव में कुछ लोगों को जानकारी हुई कि तरैया में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मोबाइल पर उसकी फोटो देख लोग पहचान करने लगे। शव की शिनाख्त पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी भगवान साह के 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह पिछले चार दिनों से घर से लापता था। परिजनों ने बताया कि गांव में ही उसकी किसी व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने हत्या की धमकी भी दी थी। मृतक की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई है, उसे एक पुत्री है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण होने एवं की शिनाख्त हो जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा