राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। बैंक लूट कांड समेत कई अपराधी घटनाओं के अंजाम देने वाला अपराधियो को गैंगवार में शनिवार की सँध्या अपराधियो ने गोसी अमनौर नहर के पास मारी गोली, घायल अवस्ता में अपराधी नहर पथ से पूरब दिशा में अमनौर कोठा गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर जाकर दम तोड़ दिया। मृतक अपराधी भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा गांव के चन्देश्वर पाण्डेय के दूसरा पुत्र सोनू कुमार था। इस हत्या कांड में मृतक के पिता चन्देश्वर पाण्डेय उर्फ चंद्रिका सिंह के फर्दब्यान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कराई है। इन्होंने दिए फर्दब्यान में बताया है कि जेल से छूटने के बाद से मेरा पुत्र मशरक के प्रभु सिंह के साथ रहता था। सोनू से मोबाइल पर कभी कभी बात चीत होते रहता था। इधर एक सप्ताह से बात नही होने की बात बताई। कहा कि अज्ञात अपराधियो ने मेरे बेटे को खिला पिला कर ले गया है तथा गोली मारकर हत्या कर दिया है।
घटना के सम्बंध में एक महिला ने बताया, उस दौरान वह बगल के खेतो में बिचरा दे रही थी। वह घटना को बारीकी से देखा है। उन्होंने बताया कि एच आर कॉलेज के निकट धोबाही जाने वाली नहर पथ के बीच गोसी अमनौर गांव के पास अचानक एक बाइक से तीन सवार युवक रुके, थोड़ी देर रुकने के बाद आपस मे तीनों झगड़ा किया, और बंदूक से गोली मार दिया। चार राउंड गोली दागा है। जिसमे दो गोली युवक को लगी, गोली लगने के बाद युवक बेचैनी में नहर में कूद कर गांव की तरफ भागने लगा। अपराधी भी गोली फायर करते हुए उसका पिच्छा किया, पीड़ित भागते हुए घर के पछवारे से गली में घुस गया, इसके बाद दोनों अपराधी लौट आये, दौड़ाते हुए आये और बाइक पर चढ़कर बड़ी नहर की तरफ चल दिये, दोनों अपराधी सोलह सत्रह वर्ष के थे। गोली के शिकार अपराधी खून से लतफत होकर अभय सिंह के दरवाजे के पास जाकर लड़खड़ाने लगा, हमको बचालो- हमको बचालो, हमको शाला गोली मार दिया है, चाची पानी दो कहते हुए गिरकर दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात कर शव को कब्जे में कर छपरा पोस्मार्टम में भेज दिया। घटना स्थल से पुलिस ने जूता, पर्स गमछा बरामद किया है।
वेखौफ़ अपराधियो के तांडव सुन गोसी अमनौर गांव में ग्रामीण सहमे हुए है।घटना को लेकर लोगो मे तरह तरह की चर्चा है।जिनके दरवाजे पर मौत हुए उनके पूरा परिवार रात भर सो नही पाए।अपराधी बैंक लूट कांड के साथ किराना दुकान लूट कांड के नामजद अभ्युक्त था।इस मामले में नौ अक्टूबर को गिरफ्तार हुआ था।कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा होकर छुपे फिर रहा था।पुलिस इसपर नजर बनाये हुए था।मृतक दो बहन और दो भाई था।इसके बड़ा भाई शादी के बाद प्रदेश में रहने लगा,सोनू के अपराधिक चरित्र के होने से वह खपा था,घर नही आता था।इसी कारण से मृतक के माता व बहन ने सुसाइट नोट लिखकर आत्म हत्या कर ली।बड़ी बहन का शादी हो चुका है घर पर पिता के सिवा कोई नहीं है।
घटना स्थल वाली जगह
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव