पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर रविवार मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में प्रभातफेरी, विचार गोष्ठी, बैठक सहित थाना परिसर में नशा विमुक्ति शपथ ग्रहण आयोजित किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सभी प्रकार के नशे का परित्याग और थाना क्षेत्र के आम लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं उन्होंने कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर शपथ लेता हूं कि जहां भी पदस्थापित रहूंगा, समाज को नशा मुक्त बनाने, लोगों को इनके दुष्प्रभाव से अवगत कराने में सक्रिय योगदान करुंगा तथा मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरूद्ध युवाओं को जागरूक करने के लिए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करुंगा। नशा समाज के लिए बहुत ही घातक है। नशा के आदि व्यक्ति समाज से टूट जाते हैं और उनका घर परिवार बिखर जाता है। नशा से घर में आर्थिक बदहाली आती है। इसको लेकर उन्होंने सभी से आम लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया तथा उसी जगह पुलिस कर्मियों ने वृक्ष को साक्षी मान कर भी शपथ ली।नशा जीवन की बर्बादी के अलावे कुछ नहीं है। आमलोगों को चाहिए कि इससे दूर रहें ताकि परिवार में खुशहाली रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा