राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। रविवार की सुबह रिविलगंज के समाजसेवी आसिफ खान के आवास पर एक शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में 60 वर्ष उम्र पूरा कर लिए नए महिला पेंशनधारियों के बीच पेंशन पास होने का ठोस सबूत स्वीकृति प्रमाण पत्र गोदना वार्ड नं-14 के भावी वार्ड पार्षद प्रत्याशी रौशन तारा के हाथों वितरण किया गया। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ समाजसेवी आसिफ खान के द्वारा रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना वार्ड नं-14 के दर्जनों भर से अधिक वृद्धा पुरूष एवं महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए बीते कुछ माह पहले एक पहल की शुरुआत की गई थी। इस सम्बंध में समाजसेवी आसिफ खान ने कहा कि बीते कुछ माह पहले गोदना वार्ड नं-14 के दर्जन भर से अधिक 60 वर्ष उम्र पूरा कर लिए लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए मेरे द्वारा पहल की गई थी और आज सभी वृद्धजनों का पेंशन पास हो गया है साथ ही सभी के खाते हैं बिहार सरकार द्वारा इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस मौके पर गोदना वार्ड नं- 14 के भावी वार्ड पार्षद प्रत्याशी रौशन तारा ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अपने वार्ड नं- 14 की समस्त जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कर उन्हें लाभ दिलाते हुए अपने गाँव का समुचित विकास करना है। मालूम हो कि 60 वर्ष उम्र पूरा करने वाले वृद्धजनों के लिए बिहार सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इस योजना के तहत वृद्धजनों को बिहार सरकार आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को प्रत्येक माह 400 रूपयें की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा