राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह के बॉडीगार्ड प्रवीण कुमार चौधरी (38) ने एसडीओ के आवासीय परिसर में खुदकुशी कर ली। मंगलवार को बैरक में प्रवीण कुमार ने खुद को गोली मार ली। अस्पताल में इलाज के दौरान बॉडीगार्ड की जान चली गई। बॉडीगार्ड प्रवीण कुमार ने कनपटी में गोली मारी थी। एसडीओ के आवासीय परिसर में गोली की आवाज सुनकर एसडीओ और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना मिलते ही एसपी संतोष कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे।
प्रशासन ने परिजनों को दी गई सूचना
सूचना के बाद अस्पताल उपाधीक्षक एवं अन्य चिकित्सक गंभीर रूप से जख्मी अंगरक्षक के उपचार में लग गए। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर के मुताबिक दाहिने हाथ से कनपटी में गोली मारी गई थी। मृतक बेगूसराय जिले का रहने वाला था। बॉडीगार्ड के पिता विशुनदेव चौधरी को इसकी सूचना दे दी गई है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस दौरान एसपी ने बताया कि बॉडीगार्ड ने सर्विस रिवाॅल्वर से गोली मारी है। यह किन परिस्थितियों में की गई है। इसकी जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी लेने पहुंचे जिले के आला अधिकारी
छपरा सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह के बॉडीगार्ड प्रवीण कुमार चौधरी की SDO आवासीय परिसर में खुद को गोली मार खुदकुशी मामले में जिले के आला अधिकारी छपरा के सदर अस्पताल पहुंच जानकारी लेने पहुंच गये जिनमें सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, एसआईटी के प्रभारी अरूण कुमार अकेला, भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर प्रभारी सुजी कुमार समेंत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ0 एसडी सिंह वा अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद मौके पर मौजूद रहें।
मौके पर पहुंचे सारण एसपी संतोष कुमार
सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह के बॉडीगार्ड के खुदकुशी मामले में मौके पर पहुंचे सारण एसपी संतोष कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए कहा की घटना के संबंध में पुलिस अपने एंगल से जांच कर रही है। यह कहा नहीं जा सकता की आखिर किस परिस्थिति में उन्होंने अपनी जीवन लीला समांप्त कर ली यह सब जांच का विषय है। वहीं पत्रकारों के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा की हो सकता है कि कोई परिवारिक समस्या के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया हो या कोई और भी मामला हो सकता है। बहरहाल इन सभी बिन्दुओं पर पुलिस अपने तरिके से परताल कर रही है। जो भी मामला सामने आयेगा सभी के सामने रखा जाऐगा।
घटना स्थल के साथ ही मृत बॉडीगार्ड की पुलिस कर रही तलासी
बॉडीगार्ड के खुदकुशी मामले में पुलिस मृत बॉडीगार्ड खुदखुशी के पहले सुसाईड लेटर या अन्य समाग्री खोजने में जूट गई है। वही सारण एसपी संतोष कुमार का कहना है कि पुलिस घटना स्थल के पास हर वस्तु की बारीकी से जांच करेगी। वहीं यदि बॉडीगार्ड के द्वारा कोई सुसुईड लेटर पाया जाता है तो पुलिस इसकी तलास कर गहनता से छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
इस खबर की अधिक जानकारी के तब तक पढ़ते रहे राष्ट्रनायक न्यूज।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि