संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिगत एक पखवारे से वारिश नहीं होने से किसानो के चेहरे पर छाई मायूसी मंगलवार को दोपहर बाद झमाझम वारिश होने से खुशी में बदल गई। वारिश होने से जहाँ एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वही वैसे किसान जिन्होंने अबतक धान का बिचड़ा नहीं डाला है, बिचड़ा डालने के लिये तयारी शुरू कर दी। वही बिगत एक सप्ताह से मक्के की बुआई करने के लिये वारिश की वाट जोह रहे किसानो ने बुआई को ले कमर कस ली है। मौसम बिभाग द्वारा दो दिन पूर्व से ही मानसून की सक्रिय होने की भविष्यवाणी की गई थी, जिसको लेकर किसान पूर्व से ही उत्साहित थे। ऐसे में झमाझम वारिश से किसानो में बेहतर खेती की उम्मीद जगी है। उधर खाद-बीज बिक्रेताओं की दुकान पर खाद-बीज की खरीददारी को लेकर शाम तक किसानो की भीड़ उमड़ी रही। जहाँ अनुदानित दर पर मिलने वाली बीज के साथ ही दर्जनों निजी कम्पनियो के भी धान और मक्के की बीज की खरीददारी करने में किसान जुटे है।
वारिश से कही राहत तो कही आफत
जहाँ एक ओर बारिश होने से गर्मी से राहत मिली एवं खेती करने वाले किसान भाइयो में खुशी देखी जा रही है। वही मुख्य बाजार सहित ग्रामीण सड़को पर बने गड्ढे में पानी भर जाने एवं निर्माणाधीन होने की वजह से कीचड़ में तब्दील हो गया, जिससे लोगो का चलना दूभर हो गया। वहीं कई जगहों पर भवन निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों एवं ठीकेदारों को भी एका- एक बारिश होने से परेशानी झेलनी पड़ी। जबकि बारिश के दौरान घंटो बिजली गुल रहने से भी उपभोक्ता खासे परेशान दिखे।
फ़ोटो- (बारिश से खेत और दरबाजे पर लगा पानी, पेड़ों की डोलती टहनियां, निर्माण कार्य को देखता मजदूर)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण