राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के बुनियादी विद्यालय रामपुर-नूरनगर में पीएम पोषण योजना मद के 20 क्विंटल चावल गबन मामले की जांच बुधवार को नहीं हो पाई।जांच की सूचना को लेकर स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक भी जांच टीम का इंतजार करते रह गए। पीएम पोषण योजना के डीपीओ ने बीईईओ निभा कुमारी तथा साधनसेवी कमलेश कुमार को जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। बुधवार को बारिश की वजह से बीईईओ तथा साधनसेवी प्रखंड मुख्यालय नहीं आए।जिसके कारण जांच नहीं हो सकी।जांच में हो रही देरी से ग्रामीणों के साथ-साथ अभिभावक भी आक्रोशित हैं। मालूम हो कि बुनियादी विद्यालय रामपुर-नूरनगर के तत्कालीन हेडमास्टर संतोष कुमार के कटिहार जिले में बीईईओ पद पर ट्रांसफर हो जाने के बाद वरीय शिक्षक ललित कुमार सिंह को अपना संपूर्ण प्रभार 22 मई को ही सौंप दिया था। जबकि हेडमास्टर ललित कुमार सिंह ने शिकायत कर्ता पप्पू सिंह कुशवाहा से कहा कि 20 क्विंटल चावल स्कूल में आया ही नहीं है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी