पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरूवार को वरीय उपसमाहर्ता सारण ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में राजस्व अधिकारी श्वेता श्री, डॉ एस के विधार्थी,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में भारी कमी देख वे नाराज दिखें। वही उन्होंने पूरे परिसर का घूम घूम कर मुआयना किया वहीं दवा भंडार कक्ष, अस्पताल की साफ-सफाई,पेयजल व उपलब्ध स्वास्थ्य कर्मी के अलावा विभिन्न पंचायतों में अनियमित खुलने वालें उप स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया और सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं में कमी को संज्ञान में लिया। मौके पर उन्होंने कहां कि सरकार द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ तरीके से आम आदमी तक पहुंचे इसके लिए जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार जांच-पड़ताल की जा रही है वही संभावित बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की भी तैयारी की समीक्षा की जा रही है। निरीक्षण के क्रम में जिला पार्षद प्रतिनिधि अवध साह, रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह की शिकायत को गंभीरता पूर्वक से लिया और इस पर कारवाई कर सुधार का भरोसा दिलाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा