पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। स्टेशन रोड में गुरूवार को अमरनाथ यात्रा का विशाल भंडारा आयोजित हुआ। प्रतिवर्ष की भांति आयोजित भंडारा से पूर्व अमरनाथ यात्रा के 11वे वार्षिक जत्था में शामिल 138 शिव भक्त के अलावे सैकड़ों लोग सड़क शोभा यात्रा में शामिल हुए। भंडारा का संचालन शंभू प्रसाद रस्तोगी, अजय रस्तोगी सहित अन्य ने किया। मशरक नगर ,शिव मंदिर, राम जानकी मंदिर, हनुमान मंदिर का परिक्रमा करते हुए श्रद्धालु यात्रा की तैयारी में लगे। बारिश के बावजूद शिव भंडारा में तीन हजार से अधिक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। मशरक के अलावे पानापुर, बनियापुर, भगवानपुर प्रखंड के श्रद्धालु शिवभक्त यात्रा के लिए शुक्रवार की सुबह छपरा होकर अमरनाथ के लिए रवाना होने के लिए मशरक पहुंचे। जिसमे यात्रा जत्था के संयोजक सुरेश सिंह शिक्षक सहित अन्य शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा