राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर/एकमा (सारण)। पूर्व के दक्षता परीक्षाओ में अनुत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के लिए 2 जुलाई से प्रत्येक शनिवार व रविवार को जिले के सोनपुर स्थित डायट में छह माह का कंटेंट क्लास की शुरुआत होगी। जिसमें अपनी तैयारी के बाद पूर्व की दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण व प्रशिक्षण से वंचित हुए नियोजित शिक्षक परीक्षा दे पाएंगे। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनियापुर ने एक पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि बनियापुर में कार्यरत वैसे नियोजित शिक्षक जो दक्षता परीक्षा में शामिल हुए। परन्तु अनुतीर्ण रहे, वैसे शिक्षकों के लिए जुलाई माह के प्रथम सप्ताह यानी 2 जुलाई से कन्टेक्ट क्लास के माध्यम से प्रशिक्षण प्रारम्भ कर निर्धारित मॉड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण पूर्ण कराने हेतु जिले के डायट सोनपुर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसलिए दक्षता अनु्तीर्ण शिक्षक उक्त प्रशिक्षण में भाग लेना चाहेंगे। उन्होंने उक्त पत्र ज्ञापांक 230 दिनांक 1 जुलाई के माध्यम से संबंधित शिक्षकों, संबंधित डायट को सूचित कर दिया है। जहां शिक्षक समयानुसार प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एक्मा रागिनी कुमारी के द्वारा भी एक आदेश जारी कर दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होने से वंचित एकमा प्रखंड के शिक्षकों को सोनपुर डाइट में शनिवार से शुरुआत होने वाले छह माह तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रशिक्षण में भाग लेकर दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के विशेष अवसर का लाभ उठाने की बात कही गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा