राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड के ताजपुर स्थित सुधा-माधव डिग्री कॉलेज के परिसर में शिक्षाविद व समाजसेवी माधव सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर माधव सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.जनार्दन सिंह ने कहा कि माधव बाबू ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ ढ़ंग से शिक्षा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्पित रहे। उन्होंने कहा कि ताजपुर गांव में लोगों के सहयोग से इन्टर व डिग्री कॉलेज शुरू कर क्षेत्र में शैक्षणिक वातावरण बनाने का कार्य माधव बाबू ने किया। इस अवसर पर माधव सिंह के जेष्ठ पुत्र सुनील कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र कुमार सिंह,पोत्र कुमार राहुल सिंह, कुमार अभिषेक सिंह, प्राचार्य प्रो.अरविन्द कुमार वर्मा, प्रो.वीरेन्द्र राय, प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो.रवींद्र कुमार सिंह, प्रणव प्रकाश, विजय कुमार सिंह, रामकृष्ण सिंह, प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. शंकर सिंह, प्रो. जनार्दन सिंह, राधव पांडेय, वीरेन्द्र यादव, डॉ. शशि कुमार सुमन आदि ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा