- 105 लीटर देशी शराब, 11 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शराब विक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुँची पुलिस टीम पर धंधेबाज एवं उनके परिजनों ने हमला कर दिया।जिसमें होमगार्ड के दो जवान प्रकाश चंद्र एवं हरिकेश राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जिनका इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह का है।हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित करवाई करते हुए धंधे में संलिप्त कन्हैया प्रसाद एवं उनके दो पुत्र संजीत प्रसाद एवं अनिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वही अभियुक्तों के घर से दस लीटर अंग्रेजी शराब एवं 105 लीटर देशी शराब के साथ धंधे में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है।पीएसआई गुलाम मुर्तुजा के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें बताया गया है कि सूचना मिली कि हरपुर कराह के कन्हैया प्रसाद एवं उनके पुत्रों द्वारा बृहत पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा है तथा अपने घर पर शराब भंडारण किये हुए है। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए घर की घेराबंदी शुरू की गई। जहाँ पुलिस बल को देख एक व्यक्ति भागने लगा।जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाए अभियुक्त ने अपना नाम संजीत प्रसाद बताया।जो अपने परिजनों के साथ शराब की खरीद बिक्री की बात भी स्वीकारी। इस दौरान तलाशी शुरू की गई तो घर के अंदर रखे बाइक की डिक्की में रखे 60 पीस अंग्रेजी (दस लीटर) शराब बरामद किया गया।जबकि घर के कोने में छिपाकर रखे 105 लीटर देशी शराब बरामद हुआ।इन सामग्रियों की जब्त करने की करवाई चल रही थी।तभी पकड़ाए अभियुक्त के पिता कन्हैया प्रसाद एवं उसका भाई अनिल कुमार घर की महिलाओं के साथ एकजुट हो आठ-दस की संख्या में पुलिस बल पर सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न करते हुए लाठी-डंडे से लैस होकर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट करने लगे। जिसमें गृहरक्षक के दो जवान जख्मी हो गए।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाने से अतिरिक्त पदाधिकारी और बल पहुँची। जिसके बाद तीनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार करते हुए बरामद शराब एवं बाइक को जब्त कर थाने लाया गया। इधर पुलिस बल पर हमला करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा