राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी गरखा पूर्वी एवं पश्चिमी मंडलों के संयुक्त तत्वाधान में प्रोफ़ेसर हरेंद्र कुमार सिंह एवं भाजपा नेता अजय मांझी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महान चिकित्सक की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय ‘चिकित्सक दिवस’ मनाया गया। गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ श्रीमती मेहा कुमारी ,डॉ शीला सिंह, डॉ अजीत कुमार ,डॉ विजय कुमार ,डॉ मंजू कुमारी ,डॉक्टर संतोष प्रियदर्शी एवं केवानी निवासी डॉ शशि भूषण मिश्र, कुदरबाधा ग्राम निवासी डॉ श्री राम सिंह उर्फ झूलन सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।वक्ताओं ने इस अवसर पर अपने संबोधन में चिकित्सकों को पृथ्वी पर दुसरा भगवान की संज्ञा दी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री इंदिर राय, पूर्व जिला महामंत्री श्री निवास सिंह, मंडल प्रवक्ता संतोष कुमार सिंह ,शक्ति केंद्र प्रभारी नीरज कुमार सिंह ,भीम कुमार राय,विवेक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी