राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जीते जी परिवार वालों ने जिस का महत्व नहीं समझा और उस महिला को भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करना पड़ गया। लेकिन उसने मरने के बाद परिवार वालों को 500000 का अनुदान राशि दिलवा दिया। घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत डाक बंगला रोड की है, जहां किसी अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध महिला को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। मृत महिला रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश प्रसाद की 70 वर्षीय पत्नी सोमारी देवी बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति की मौत के बाद परिवार वालों ने महिला को घर से निकाल दिया था। जिसके बाद वह शहर में भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रही थी। शुक्रवार को किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर आपदा विभाग के द्वारा पीड़ित परिवार को ₹500000 का मुआवजा प्रदान किया जाता है। जिसको लेकर कल तक जो परिवार उस महिला का पेट नहीं भर पाता था आज वह उस महिला का हितैषी बन बैठा और उस महिला ने भी दुनिया छोड़ने के साथ अपने परिवार को पांच लाख का मुआवजा उपलब्ध करवा दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा