राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एस एच 73 पर शुक्रवार को सड़क किनारे अपने दरवाजे पर खड़े एक 12 वर्षीय बच्चे को एक एंबुलेंस चालक ने ओवरटेक के दौरान ठोकर मार दिया। बच्चा गाड़ी के बाेर्नट में फंस गया। एंबुलेंस चालक गाड़ी रोकने की बजाया। तेजी से भागने लगा। जिसमे बच्चे को एक किलोमीटर घसीटते हुए ले गया। जिससे बच्चे की मौत हो गई है। मृतक नेवारी निवासी सरोज सिंह कुशवाहा का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार है। जो फ्यूचर ब्राइट स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा अपने दरवाजे पर सड़क किनारे खड़ा था। तभी एक एंबुलेंस तरैया से तेजी से आते हुए मढ़ौरा की तरफ जा रहा था। जो एक गाड़ी को ओवरटेक करते हुए बच्चे को ठोकर मारकर लगभग एक किलोमीटर तक घसीट दिया। घायल बच्चे को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक एंबुलेंस को छोड़कर फरार हो गया है।
जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करते है परिजन
परिवार के जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करते है। घटना के बाद मृतक की मां सीमा देवी,दादा व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चालक की बर्बरता को देख घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एस एच 73 पर लकड़ी रख कर कुछ देर जाम कर दिया। घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, मुखिया मुकेश कुमार यादव,पूर्व सरपंच राजू सिंह, डॉ रंजय सिंह व अन्य ने पहुंचकर परिजनों को समझाबुझा कर जाम हटवाया।
मृतक का फाईल फोटो


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा