कोरोना कहर: छपरा के सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव
छपरा. जिले में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का कहर लगातार जारी है। कई सरकारी कार्यालयों में लोग कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसी क्रम में छपरा सदर अस्पताल के कुछ डॉक्टरों के साथ सिविल सर्जन तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सिविल सर्जन माधवेश्वर झा को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि सदर अस्पताल के करीब दो दर्जन चिकित्साकर्मी पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद यहां ओपीडी और कई अन्य सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। सिविल सर्जन के कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार होने के बाद एसीएमओ डॉ सरोज सिंह को प्रभार सौंपा गया है। उपाधीक्षक का प्रभार सदर अस्पताल के के वरिय चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया है।
अब तक 14 की मौत
जिले में कोरोना पाजिटिव पाए गए लोंगों में शहर के कई प्रसिद्ध किराना, फल, चिकेन व्यवसाई तथा मिठाई दुकानदार भी शामिल हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार नये पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट कंपाइल नहीं किया गया है। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण किसी की मौत होने की भी पुष्टि नहीं की है। बताते चलें कि जिले में अब तक कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
कई बैंकों पर भी पड़े ताले
जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। सरकारी कर्मचारी पदाधिकारी से लेकर व्यवसाई तक इसके संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। कई बैंकों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण ताला लग गया है और कामकाज बाधित हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों में ताला लगा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन