राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के तत्वावधान में गोबरही पंचायत के साधपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, रक्त अल्पता, यूरिक एसिड, पेट, हड्डी व आंख के अलावा मौसमी बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद बीमार लोगों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गयी। शिविर में लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर फिजियोथेरेपी व एक्यूप्रेशर चिकित्सा संबंधी परामर्श दिया गया। शिविर में डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. पी कुमार, डॉ. केडी यादव, डॉ आरके यादव, डॉ विकास भारती, डॉ सुजीत कुमार सिंह, धीरज कुमार आदि ने किया। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य रहने के आवश्यक परामर्श दिया गया। वहीं मौजूद रोगियों को डॉ एसडीपी यादव ने मरीजों को व्यायाम व योग अपनाने के अलावा पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाने में सहयोग की अपील की। शिविर के संचालन में ईश्वर दयाल सिंह, रंजीत कुमार सिंह, प्रमोद मिश्रा, धनंजय कुमार, शिक्षक नेता अरविंद कुमार, कुमार ऋषिकेश, दीप कुमार कुशवाहा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण