राष्ट्रनायक न्यूज।
रसूलपुर/एकमा (सारण)। सारण जिले के रसूलपुर में सोमवार को प्रसिद्ध राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद व सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार के नेतृत्व में किया गया। बाद में समाजसेवी सूर्यदेव प्रसाद की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन हुआ। जहां अपने संबोधन में प्रशांत ने बिहार के विकास के लिए बदलाव पर बल दिया और बदलाव के लिए अच्छे अच्छे लोगों को राजनीति में आगे आने का आह्वान किया। कहा कि अच्छे लोगों के आगे आने से ही बिहार बदल सकता है।प्रशांत ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी ज्यों की त्यों है। जिसे युवाओं का पलायन नहीं रूक रहा है इसके लिए किसी सरकार ने प्रयास नहीं किया। इस मौके पर जेपी सेनानी रामजी तिवारी, भूदान आंदोलन कार्यकर्ता कृष्ण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार, राजनाथ सिंह, मुर्तुजा साई, नन्हकू सिंह, दिवाकर दूबे, मुरली सोनी, राजेश्वर सिंह, मंटू सिंह, बबलू उपाध्याय, अरविंद सिंह, अक्षय आनंद आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा