राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य सह 117 मढ़ौरा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के बूथ क्रमांक 250 के बूथ अध्यक्ष स्वर्गीय रामबालक प्रसाद के 51 वर्षीय पुत्र उत्तिम प्रसाद चौरसिया का हृदयाघात से साेमवार की संध्या लगभग 4 बजे घर पर निधन हो गया। निधन की खबर सुन राजनीतिक गलियारों में जहां शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं घर पर परिजनों को ढांढस देने के लिए खैरा मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न भगत, ईरशाद अहमद, मुखिया प्रत्याशी परमानंद यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद चौरसिया ने मौके पर पहुंच परिवार वालों को भादास बढ़ाया इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वे खैरा पंचायत में दो- दो बार वार्ड सदस्य के रूप में 2001 से 2006 तक तथा फिर 2016 से 2021 में वार्ड सदस्य के रूप में विराजमान रहे साथ ही आदर्श मध्य विद्यालय खैरा के सचिव भी रह चुके हैं। पंचायत में उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य व मृदुल स्वभाव के कारण ही वह हमेशा चर्चा में रहते थें। आपको बताते चलें कि पूर्व वार्ड सदस्य उत्तिम प्रसाद चौरसिया का लगभग 4 वर्षों से दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में दिल की बीमारी का इलाज चल रहा था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा