- हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे और नाटक मंडली रही आकर्षण के केंद्र
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय से सटे एनएच 331 के बगल में स्थित डाढ़ीबाढ़ी में सोमवार को हनुमंतलला प्राण प्रतिष्ठा एवं मारुतिनंदन महायज्ञ के षष्टम वर्षगाँठ के अवसर विशाल कलशयात्रा सह जलभरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कलशयात्रा में मुख्य यज्ञमान व स्थानीय मुखिया रेणु देवी,मुखिया पति राजू शर्मा सहित 501 कन्याओं एवं हजारों की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जलभरी कार्यक्रम गांव की परिक्रमा करते हुए बनियापुर शिव मंदिर परिसर स्थित जलाशय पहुँची।जहाँ आचार्यो की देख- रेख में बैदिक मंत्रोचार के बिच जलभरी की गई। इस दौरान हाथी- घोड़े,बैंड-बाजे,नाटक मंडली और अलग-अलग परिधान में शामिल श्रद्धालु भक्त आकर्षण के केंद्र रहे। जलभरी के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो,को ध्यान में रख रास्ते में साफ- सफाई की भी माकूल व्यवस्था की गई थी। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामाधार पांडेय, सचिव राजू कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजू यादव आदि ने बताया कि मंदिर स्थापना और हनुमतलला के प्राण- प्रतिष्ठा के षष्टम वर्षगाँठ के अवसर पर मंदिर परिसर में सोमवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहाँ प्रथम दिन कलशयात्रा के साथ 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया है।वही 05 जुलाई को रात्रि में भजन- कीर्तन के लिये भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकार अरबिंद सिंह ‘अभियंता’ को आमंत्रित किया गया है। वही 06 जुलाई को आचार्यो के मार्गदर्शन में हनुमानजी की मूर्ति का सर्वविधि से पूजन और विशाल भंडारा कराया जायेगा। इस दौरान जय श्री राम और जय हनुमान के नारो से मंदिर परिसर सहित आसपास का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है।कड़ी धुप और तपिश भरी गर्मी के बावजूद भी भक्तो में गजब का उत्साह दिखा रहा था।
फ़ोटो (जलभरी में शामिल श्रद्धालु भक्तगण)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी