राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा विशेष बल, द्वितीय वाहिनी, रजही कैम्प, गोरखपुर द्वारा 05 जुलाई, 2022 को रजही कैम्प के मेन गेट पर जल सेवा का स्टाॅल लगाया गया। जिसमें भारी संख्या में राजगीरों को शर्बत एवं स्वच्छ जल देने की सेवा प्रदान की गयी। इस जल सेवा कार्यक्रम में सैन्य सहायक एन.एस. तितियाल, सहायक समादेशक उग्रसेन सिंह, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षण केन्द्र हरिशंकर द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों एवं बल सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी