राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल पर स्थित अमलाई- बुढ़ार रेल खण्ड पर स्थित बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य हेतु प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।
- दुर्ग से 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई,2022 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- नौतनवा से 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई,2022 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बरौनी से 07 से 20 जुलाई,2022 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोंडिया से 08 से 21 जुलाई,2022 तक चलने वाली 15232 गांेडिया-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी