राष्ट्रनायक न्यूज।
सभी लोग जानना चाहते है़ कि जुलाई महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं।जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है ।
पारिवारिक जीवन :
पारिवारिक सुख सामान्य रहेगा। लेकिन माह के दुसरे सप्ताह में पारिवारिक कलह बढ़ जायेगा। पुरानी स्थाई सम्पति को लेकर विवाद बढेगा। क्रोध पर नियंत्रण करे ।मधुर वर्ताव बना कर रखे ।गुस्सा पर नियंत्रण रखे। माता पिता के साथ रिश्ते में दरार आएगी। मंगल आपके लिए कष्टकारी बना हुआ है । सयम से काम करे। कलंकित भी हो सकते है ।
व्यापार तथा नौकरी :
व्यापार के क्षेत्र कई नये निवेश होंगे। आमदनी ठीक रहेगा ।गुप्त धन मिलेगा। रुका हुआ पैसा मिलेगा ।खर्च पर अंकुस लगाए। व्यय बना रहेगा अंतराष्ट्रीय व्यापार में भी पूर्ण लाभ मिलेगा ।सरकारी योजना से भी धन का लाभ होगा।स्थाई सम्पति में निवेश कर सकते है ।जो लोग नौकरी कर रहे है उनको कई प्रकार की जो परेशानी बनी हुई थी वह दुर होगी ।अपने कार्य से संतुष्ट रहेगे।अधिकारियो का पूरा सहयोग मिलेगा ।नये क्षेत्र में निवेश करेगे। तथा उनमे लाभ लाभ होगा ।
शिक्षा और करियर :
विधार्थियों के लिए यह माह अनुकूल रहेगा ।पठन -पाठमें मन लगेगा। तथा मन प्रसन्न रहेगा आपका विश्वास आपके उन्नति के मार्ग खोलेगा। उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे छात्र को थोड़ी निराशा बनेगी। सयम के साथ काम करे।आगे बढ़ेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र संभल कर आगे बढे। कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। जो लोग नौकरी खोज रहे है उनको माह के अंत तक सफलता मिलेगी।निजी क्षेत्र में जो कार्यरत है। अगर नौकरी खोज रहे है सफलता मिलेगी। साथ ही स्थान परिपरिवर्तन का योग बन रहा है।
प्रेम :
यह माह प्रेम प्रसंग के मामला पूरा जोश के साथ रहेगा। माह के शुरुआत में तो थोड़ा परेशानी रहेगी। लेकिन बाद में सब ठीक होगा।नये दोस्त तो खूब बनेगे।सोच समझ कर निर्णय ले। आपके लिए नयी मुसीबत बन जाएगी। दाम्पत्य जीवन ठीक रहेगा। लेकिन बाहरी लोग आपके रिश्ते में आने से तनाव बना रहेगा ।बात विवाद से अपने को दुर रखे। जिसका पति -पत्नी का संबंध पहले से ख़राब चल रहा है उनकी परिस्थिति में सुधार होगा। अविवाहित लोग अपने पुराने दोस्त के साथ विवाह की चर्चा होगी।पत्नी के साथ किसी लम्बे यात्रा का योग बन रहा है यात्रा पूरी होगी ।
स्वास्थ्य :
स्वास्थ के लिए यह माह आपके लिए अनुकूल नहीं रहेगा। पुराना बिमारी परेशान करेगा। कोई बड़ी बिमारी का चिर- फार से बचे। घातक हो सकता है जो लम्बी बिमारी से परेशान है। उनको माह के अंत तक राहत मिलेगा। बाहरी खाना खाने से बचे। व्यायाम करे तथा सुबह में टहले। अगर मधुमेह है तो संभल कर रहे।
लकी अंक : 6
लकी कलर : पिला
उपाय :
भगवान विष्णु का पूजन करे तथा मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे शांति मिलेगी ।
आपका दिन मंगलमय हो






More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं