मांझी के सोनबरसा में विधायक ने विद्युत स्पर्शाघात से मृतक के परिजनों को सौपा चार लाख रुपये का चेक
मांझी(सारण)। विद्युत स्पर्शाघात से मृत मांझी के सोनबरसा निवासी जितेंद्र राम की विधवा पत्नी रीना देवी व पिता नरेश राम को संयुक्त रूप से विधायक विजय शंकर दुबे नें चौपाल लगाकर चार लाख रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर अपने सम्बोधन में श्री दुबे ने कहा कि प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने से उन्हें आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने बताया कि मांझी विधान सभा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा आपदा पीड़ितों को अबतक लगभग 12 करोड़ 80 लाख की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने आपदा की राशि हासिल करने की प्रक्रिया की सिल सिलेवार जानकारी लोगों को दी। मांझी जैतपुर वाया सोनबरसा सड़क की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर राज्य के कोर नेटवर्क में इस सड़क को भी शामिल कराया। राज्य सरकार ने 30 जून को सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी। अब शीघ्र ही इस उपेक्षित क्षेत्र के लोगों को चकाचक सड़क की सौगात दी जाएगी। चौपाल को सत्यम दुबे,जागा सिंह, जेई नरेन्द्र कुमार, काली कुमार,साधु दुबे आदि ने भी सम्बोधित किया। चौपाल की अध्यक्षता उमाशंकर ओझा ने की।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन