साहसी बहनों की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये उपलब्ध कराने के संकल्प पर अडिग हैं: सुधांशु
माँझी(सारण)। गुल्लक के पैसे से अपनी मां का दाह संस्कार करने वाली चार साहसी बहनों की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये उपलब्ध कराने के संकल्प पर अडिग हैं। यह बातें एमएलसी निकाय पद के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने फतेहपुर गांव में कही। उन्होंने बच्चियों से मिल कर उनके साहस की प्रशंसा की। उन्होंने मुखाग्नि करने वाली पुत्री नेहा सहित सभी बहनों का हाल चाल पूछा तथा घोषणा के मुताबिक दूसरी किस्त की एक हजार की नकद राशि प्रदान किया। साथ ही परिजनों को जानकारी दी कि अगले छः वर्ष तक यह राशि इनके एकाउंट में डाल दिया करूंगा।। मौके पर मुखिया पति उदय शंकर सिंह, कृष्णा सिंह, पहलवान अभिषेक कुमार तिवारी, अजीत यादव, रंजीत कुमार गुप्ता, चंदन तिवारी, शिव बिहारी नाथ, अभिषेक सिंह राजेश मिश्रा उर्फ मुन्ना बाबा मुखिया माधवपुर के साथ अन्य कई ग्रामीण भी मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन