- बिचौलियों पर होगी सख्ती – बीडीओ
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के लिए मिले लगभग 11 सौ पीएम आवास के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने में जुटा प्रखंड प्रशासन। प्रखंड के कई पंचायतों में बिचौलियों द्वारा आवास योजना के लाभुको से वसूली एवम अयोग्य लाभुक के चयन को लेकर बीडीओ मो आसिफ ने सख्त निर्देश जारी किया। इसके तहत मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में पीएम आवास लाभुको के लिए अलग से काउंटर कार्य करेगा। जहा वैसे जरूरतमंद आवास लाभुक अपनाछपरा आवेदन देंगे जो विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार इसके पात्र होंगे। संबंधित ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक भौतिक सत्यापन के बाद प्रथम एवम द्वितीय किस्त भुगतान के लिए अग्रसारित करेंगे। बीडीओ ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मशरक में पीएम आवास महज 45 प्रतिशत था जो वर्तमान में 74 प्रतिशत तक पहुंच गया है। लक्ष्य के बीच में सभी स्तर के बिचौलिए की दखलंदाजी को कम करने के लिए सीधे लाभुक पर प्रखंड कार्यालय से निगरानी रखी जायेगी। ताकि योग्य लाभुक का चयन के साथ साथ राशि सीधे लाभुक तक पहुंचे जिससे समय से मकान का निर्माण संभव हो सके। सभी पंचायत में जांच के बाद अयोग्य लाभुक से राशि रिकवरी शीघ्र कर लिया जाएगा। इसके अलावे अन्य पंचायत में भी जांच करा अयोग्य लाभुक से राशि की रिकवरी करने के साथ ही अयोग्य लाभुक का चयन करने वाले कर्मी एवम बिचौलिए पर प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा