राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के किसानों के बीच खरीफ फसल लगाने की नई तकनीक की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रखंड कृषि कार्यालय के तत्वावधान में आमडाढ़ी पंचायत के रामपुर व नगर पंचायत एकमा बाजार के राजापुर गांव में कला मंच पर खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षित कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित किसानों को खरीफ फसल प्रबंधन समेत कई जरूरी विषयों पर प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्नत कृषि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजकुमार चौरसिया, सहायक तकनीकी प्रबंधक जमालुद्दीन अंसारी, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, हरेराम पंडित, कृषि समन्वयक बबली सिंह सहित किसान गोरख प्रसाद, अभय प्रसाद, विनोद प्रसाद, अवधेश यादव, नागेन्द्र यादव, सुनील सिंह, धर्मराज प्रसाद, नगनारायण प्रसाद, हरि चरण प्रसाद आदि दर्जनों किसान शामिल रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी