रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड 4 में स्थित स्वयंसेवी संस्था जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के सभागार में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर में आंख, अस्थमा, हड्डी, नस, पेट, गला, मधुमेह व अन्य मौसमी बीमारियों की जांच डॉ. एसडीपी यादव, डॉ. केडी यादव, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. राजीव कुमार यादव, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अमित कुमार महतो आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद मरीजों के बीच मुफ्त में आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करायी गईं। इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन समाजसेवी व शिक्षक नेता अरविन्द कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित किया। श्री कुमार ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
जांच शिविर के सफल संचालन में ट्रस्ट के सचिव रंजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार ऋषिकेश, ईश्वर दयाल सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, मनीष कुमार, दीप प्रकाश कुशवाहा, सुभाष पंडित, धनन्जय कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा