नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। अपने चुनावी क्षेत्र बसंतपुर जाने के दौरान अमनौर में युवाओं ने पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह का भब्य स्वागत किया। रविवार को बलहा गांव के वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के दरवाजे एक बैठक आयोजित हुआ।जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नवीन पूरी ने किया।जहा स्नातक निर्वाचन चुनाव विशेष रूप से चर्चा हुई। इसके पूर्व समाजसेवी मयंक कुमार सिंह व अभिषेक कुमार ने इन्हें अंग वस्त्र फूल माला से स्वागत किया।बैठक में शिक्षक समाजसेवी स्थानीय दर्जनों जन प्रतिनिधि शामिल हुए।पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने कहा कि मुझे जनता ने लगातार छह बार जिताया,इतने लंबे समय के राजनीति में जो भी लोग जुड़े मैं कभी उनसे अलग नही रहा,उनके हर दुःख सुख में खड़ा रहा,मैं कभी घरों पर नही रहा, प्रत्येक दिन चार सौ किलोमीटर का भर्मण कर क्षेत्र के लोगो से मिलता हु। चाहे किसान का मुधा हो,शिक्षकों की समस्या हो,नव जवानों की कोई समस्या हो निदान के लिए भरपूर प्रयास करता हूं। मुझे क्षेत्र के लोगों से ब्यक्तिगत रूप से लगाव रखता हूं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, आप लोग अधिक से अधिक स्नातक निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराने के लिए तैयारी शुरू करने की बात कही। मौके पर सरपंच रणधीर कुमार, आई टी आई के निदेशक पप्पू कुमार, शिक्षक नगरजीत कुमार, संतोष तिवारी,अरुण सिंह, भानु प्रताप सिंह, कुन्दन सिंह रनविर सिंह, विक्की सिंह, राकेश सिहं, सुरजीत सिंह, प्रभात सिंह, समेत दो दर्जन से अधिक युवा शामिल हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी