राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रगतिशील साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठन “विकल्प” के तत्वाधान में हिन्दी साहित्य के अमर कथाकार एवं उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती दाऊदपुर के कोहरा बाजार स्थित आदर्श हाईस्कूल के प्रांगण में आगामी 31 जुलाई को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।उक्त जयंती समारोह को सफल बनाने को लेकर वरिष्ठ नागरिक के सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता “विकल्प” सारण के जिलाध्यक्ष केदारनाथ शर्मा ने की। वहीं मुख्य रूप से इस बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता एवं “विकल्प” के बिहार राज्य प्रतिनिधि उदय शंकर गुड्डू ने बताया कि प्रेमचंद जयंती समारोह में अनेक शिक्षाविद्, प्रबुद्ध साहित्यकार, कथाकार एवं कला साहित्य से जुड़े रंगकर्मी के साथ ही भारी संख्या में छात्र नौजवान भी भाग लेंगे। जिसकी जोर-शोर से तैयारी हेतु सारण जिला इकाई के विकल्प से जुड़े सदस्यों को जुट जाने का आह्वान किया गया। मौके पर बैठक में सारण जिला इकाई “विकल्प” के जिला सचिव जलेश्वर पंडित, शहीद स्मारक समिति के सचिव सुमन कुमार, प्रबुद्ध चिंतक का.अरण तिवारी के साथ ही अन्य सदस्य भी शामिल थे।धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष शिवनाथ पुरी ने की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी