मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। थाना क्षेत्र के सराय बक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति (आँख) अस्पताल से रविवार को देवराहा बाबा श्रीधर दास छपराहिया कांवरिया सेवा आश्रम तिलैया बांका देवघर में सामग्री और सेवकों का जत्था रवाना हुआ। जिसमें एक ट्रक खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ वस्त्र और दवा थी। साथ में श्रद्धालु कांवरियों की सेवा के लिए दर्जनों सेवकों का दल रवाना हुआ। सेवादल में मेघनाथ प्रसाद, डॉ उमाशंकर सिंह, दीपक कुमार, सागर राय व अन्य थे पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 श्री श्रीधर दास जी महाराज ने हरी झंडी दिखकर वाहन को रवाना किया। श्रीधर बाबा ने बताया कि देवघर में बैधनाथ धाम में ज्योर्तिलिंग के जलाभिषेक करने जाने वाले श्रद्धालु डाक और कावरियों भक्तों की सेवा के लिए भण्डारा, फलहारी, दवा, विश्राम सहित अन्य सेवाएं बांका जिले के तिलैया स्थित देवराहा बाबा श्रीधर दास छपरहिया काँवरिया सेवा आश्रम द्वारा सावन और भादो मास सहित सालों भर निःशुल्क दी जाती है। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों के समान होते हैं। सावन भादो के पावन महीने में शिव भक्तों की सेवा करने से सभी प्रकार के मनोरथ पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दशक से छपरा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के सहयोग से देवघर में नि:शुल्क सेवा शिविर चलाई जाती है. मौके पर संत श्रीधर दास जी महाराज के परम शिष्य मुरारी स्वामी,विजय दास, मुनिन्द्र लाल शाह, सुनील शाह, सुरेन्द्र राम सहित अन्य लोग थे। बता दे कि कोरोना की वजह से पिछले 2 वर्षों से देवघर मंदिर बंद थी। जिससे श्रावणी मेला व जलाभिषेक नहीं हो पाई थी। इस बार उत्साह के साथ भक्त जलाभिषेक के लिए जुटेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा