- दरियापुर में कोर्ट से बहाल कमिश्नर गए थे जमीन मापी कराने उसी बीच हुआ विवाद
नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। सरनाकचक में दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर मापी कराने आए छपरा कोर्ट से प्रतिनियुक्त कमिश्नर अधिवक्ता की मौजूदगी में लाठी-भला व लाल मिर्च पाउडर से हमला किया गया। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अधिवक्ता भी चोटिल हुए है। वहीं दूसरे पक्ष से भी घायल हुए है। जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र के सरनाकचक गांव में रामबालक सिंह बनाम ओमप्रकाश सिंह के बीच एक साल से चल रही भूमि विवाद को लेकर छपरा न्यायालय से सर्वे अधिवक्ता आयुक्त व्यवहार न्यायालय विनय मुरारी मिश्र के निगरानी में जमीन विवाद निपटारा के लिए मापी होने की तिथि तय थी। जिसको लेकर अधिवक्ता के द्वारा दोनों पक्ष का सहमति लिया गया था। जहां दोनों पक्षों को अमानत के लिए अमीन रखना था। जहां वादी पक्ष के द्वारा अमीन रखा गया था।
तय समय के अनुसार सर्वे अधिवक्ता स्थल पहुंच मापी कराने को लेकर सभी को सूचना करवाया। जिसके बाद मापी कराई गई। जहां जमीन का सिवान तय किया गया और पिलर गाड़ा गया। जिसके उपरांत वादी पक्ष के द्वारा ट्रैक्टर बुलाकर जुताई शुरू की गई। तभी दूसरा पक्ष ओमप्रकाश सिंह अपने साथ दो बहन,दो बहनोई,दो पुत्र,दो भगिना ,साला सहित परिजन हाथ में लाठी डंडे ,भाला व लाल मिर्च पाउडर लेकर उक्त स्थल पर पहुंच हमला कर दिया। जहां से किसी तरह जान बचाकर अधिवक्ता भागे तब तक उनके साथ लप्पर थप्पड़ हाे गया। जिसके उपरांत वहां मौजूद वादी के भगिना हरेंद्र सिंह पर लाल मिर्च पाउडर के साथ धरदार हथियार से हमला कर दिया गया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया और भूमि पर गिड़ गया। जिसके बाद उसके सर से खून का बहना शुरू हो गया।जिसके बाद जोतने गई गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी