नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के रामपुर अनन्त गांव निवासी जनक गिरी के पुत्र रंजय गिरी ने अपने छोटे भाई के द्वारा दारू बेचे जाने की सूचना पुलिस को बतायी गई इस पर पुलिस ने छापेमारी करके 30 लीटर दारू के साथ धंधेबाज सिकंदर गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इस कांड में सूचक दारू धंधेबाज का बड़ा भाई रंजय गिरी गवाह बनकर उसे जेल भिजवायी जब सिकंदर गिरी जेल से छूट कर घर आया तो अपने बड़े भाई रंजय गिरी की पत्नी मुन्नी देवी को संगम गिरी,शेषनाथ गिरी, फूलकुमारी देवी,सुशीला देवी तथा जनक गिरी सभी ने मिलकर बेहरमी से पिटाई करके घर से बाहर निकाल दिया गया पिटाई की वजह से मुन्नी देवी लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रही वही से पुलिस ने फर्द बयान दर्ज की जिस आधार पर दरियापुर थाना कांड संख्या 88/2020 दर्ज हुआ इसके वावजूद नामजदो के खिलाफ कोई करवाई नही हुई है वही रंजय गिरी पत्नी बच्चे के साथ करीब दो साल से दर दर की ठोकर खा रहा है चार बच्चे सहित पत्नी को लेकर रंजय गिरी कभी फुटपाथ पर या सड़क के किनारे रहने को विवश है। स्थानीय पुलिस से लेकर बरीय पुलिस पदाधिकारी के यहां तक आवेदन देकर थक चुका है लेकिन उस पर कोई करवाई नही हुई है जबकि दारू धंधेबाज को पकड़ाने वालों को पुलिस प्रोटेक्शन मिलनी चाहिये


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी