कोरोना संक्रमण की रोक-थाम के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जारी कोरोना संक्रमण की रोक- थाम हेतु जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह नियंत्रण कक्ष जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, सारण में कार्यरत रहेगा। इसका नम्बर 06152-245023 है, जिसपर कोरोना से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की जाऐगी। नियंत्रण कक्ष सातों दिन, चैबिस घंटे क्रियाशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष को सूचारु रुप से संचालन हेतु इसे तीन पालियों में संचालित किया जाएगा। प्रत्येक पाली के लिए एक पदाधिकारी एवं उनके सहयोग के लिए कम से कम दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों में चांदनी सुमन, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहत्र्ता, सारण, वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सारण, चंदन कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता, सारण शामिल है। इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी को निर्देश दिया गया है कि वे जिला आपदा प्रबंधन शाखा, सारण से समन्वय स्थापित कर कार्यों को संपादन करेंगे।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के सेम्पल की जाँच की व्यवस्था छपरा शहरी क्षेत्र में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ा तेलपा और मासूमगंज में भी कराने का निर्देश दिया गया है तथा उस व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के दाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की मार्गदर्शिका के आलोक में चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार ऐसे व्यक्ति जो सिम्पटोमेटिक हों या पाँजीटिव मरीज के सम्पर्क में आये हों या कंटेन्मेंटजोन से संबंधित कोरोना लक्षण वाले हों ऐसे व्यक्तियों का सैम्पल जाँच करवाना सुनिश्चित करायेंगे। इसके लिये वे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जांच हेतु समुचित संख्या में किट और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करा कर सेम्पल कलेक्शन और जाँच की समुचित व्यवस्था करायेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में इसका लगातार पर्यवेक्षण करेंगे ताकि विभागीय मार्गनिर्देश के आलोक में बिना किसी कठिनाई के सेम्पल की जांच हो सके। वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के सेम्पल की जांच छपरा सदर अस्पताल के साथ- साथ अनुमण्डल चिकित्सालय, मढ़ौरा और एएनएम नर्सिग सेन्टर, सोनपुर में चल रही है।
जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल छपरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मासूमगंज एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बड़ा तेलपा के लिए रजनीश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो0 6202556173, को नोडल पदाधिकारी, एवं उनके सहयोग के लिए वरीय उपसमाहत्र्ता कमलाकान्त त्रिवेदी, मो0-9716852691, प्रशान्त कुमार, मो0-9568568588, उपेन्द्र ठाकुर, मो-7061008932 को प्रतिनियुक्त किया गया है। अनुमण्डल चिकित्सालय, मढौरा में तेज नारायण राय, अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मढ़ौरा मो0-9934755007 एवं एएनएम नर्सिग स्कूल सोनपुर में मेनका सिंह, अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सोनपुर मो0-9304376352 को प्रतिनियुक्त किया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन