कोपा बाजार के कई घरों में पानी घुसने से नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है लोग
जलालपुर(सारण)। कोपा चट्टी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के पीछे कोपा बाजार के कई मोहल्ले में बरसाती पानी घरो मे प्रवेश करने तथा पूरा सड़क जलमग्न हो जाने से लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। कोपा चट्टी, कोपा फील्ड तथा कोपा बाजार का सारा बरसाती पानी हाई स्कूल के पीछे तालाब में भर जाने तथा उसका फैलाव आसपास के क्षेत्रों में होने से कई घरों में 3 फुट से अधिक पानी प्रवेश कर गया है |पानी का प्रवाह नहीं होने से बदबूदार पानी के बीच लोग रहने के लिए विवश हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए संन्यासी उच्च विद्यालय कोपा सम्होता के शिक्षक व मोहल्ले के निवासी मिथिलेश कुमार प्रसाद बताते हैं कि पिछले 10 दिनों से रोज 2 फुट पानी से होकर घर में प्रवेश करना व निकलना होता है। महिलाओं को भी घर से निकलने में काफी परेशानी होती है। कई दिनों से इकट्ठा पानी बदबूदार हो गया है। इसमें कुछ ही दूर चलने पर एलर्जी या चर्म रोग हो जाता है। मोहल्ले के लोगों डा सुरेश्वर प्रसाद, छोटू मियां, अदालत मियां दुखन राम,रामसेवक राम, अमिनुद्दीन मियां, दीपक कुमार शर्मा, अंशू किशोर, सीमा खातून, जीन्नत परवीन, मीना देवी मेहरू निशा ने बताया कि लगातार ऐसे वातावरण में रहने से महामारी फैलने की आशंका हो गई है |सभी लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के पदाधिकारियों से इस बावत गुहार लगाई है। लोगों का कहना हैकि पानी निकासी पर यथाशीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो लगभग एक हजार की आबादी के बीच महामारी फैल जाने का अंदेशा है। वही सभी का जीवन खतरे में पड़ जाएगा |इन लोगों ने बताया कि कोरोना के करते घर में ही रहना होता है। वहीं घर की स्थिति नारकीय है। ऐसी स्थिति में वे लोग जाए तो कहां जाएं। सभी लोगों ने प्रशासन से इस बाबत यथाशीघ्र ध्यान देने की मांग की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी